भाग्य बनाने के आसान उपाय

भाग्य बनाने के आसान उपाय 


: समय पर किया हुआ 

जरूरतमंद के लिए किया हुआ कई गुना प्राप्ति कराता है। 

आपके द्वार पर आया हुआ कोई व्यक्ति खाली न जाए ,कुछ न कुछ प्राप्ति का अनुभव हर किसी को जरूर  हो।

किसी की मदद करने के मौके को अपने सभी कार्यो से ऊपर रखे और सहज अपना स्थान उनके दिल मे और जीवन मे बनाये 

जीवन को भरपूर जीने के लिए आपको कुछ अच्छे शुभ चिंतक मित्र zaroor चाहिए ।sabse मैत्री रखे ।

सोच समझ कर हर शब्द बोले,हर सोच सोचे,आपके विचार,आपके शब्द तीर है ,यह किसी को प्यार मे घायल भी कर सकते और किसी को नाउम्मीद कर जख्मी भी कर सकते है।

जीवन की लय पर ही हर कदम उठाए,उसके स्वरो को समझे,जीवन को संगीत बनाए ।

अपने को और सर्व के अंदर छिपे हुए हीरे को ही देखे और उन्हे चमकाने के ही कार्य मे सदा तत्पर रहे।पत्थर पर नजर  न जाए।

दूसरो के लिए जीया हुआ जीवन हमे जीवन जीने का ऊंच लक्ष्य देता है ,हमारी क्षमताओं को बढ़ाता है,हमे महान और शक्तिशाली बनाता है।

हमारी कमियो को भरता है।

Comments

Popular posts from this blog

Remembering GOD At Various Occasions

Search God or Recognize God

A new strategy